Tuesday 1 April 2014

Narendra Modi Rally Bareilly Uttar Pradesh

लखनऊ/बरेली. बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बरेली में रैली को संबोधित किया। इस रैली में उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि बरेली का मांझा उद्योग बेहाल है, क्योंकि मांझा चीन से आ रहा है और लखनऊ सो रहा है। उन्‍होंने कहा कि यदि बरेली का मांझा नहीं है तो हमारी पतंगों में भी दम नहीं है। मोदी ने कहा कि गुजरात में मुसलमान पतंग बनाते हैं और पतंगों का व्यापार 500 करोड़ के पार पहुंच चुका है। मोदी ने कहा कि बरेली में 'झुमका' नहीं, बल्कि 'सबका' (समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस)  गिरना तय है।
बरेली में 'झुमका' नहीं 'सबका' गिरना तय: मोदी, दिल्‍ली-बरेली में रोका गया हेलिकॉप्‍टर
मोदी ने कहा कि सोनिया की वजह से रायबरेली को सभी जानते हैं, लेकिन बरेली को कोई नहीं जानता। बरेली में दम है तभी तो बरेली पर गाने बनते हैं। यूपी के सीएम को करारा जवाब देते हुए कि गुजरात के शेर जंगलों में खुले घूमते हैं, पिंजरे में नहीं। मोदी ने अखिलेश को परिवार सहित गुजरात आने का न्योता भी दिया।

No comments:

Post a Comment