Tuesday 1 April 2014

Many Services Are Expensive From Today

नई दिल्ली. एक अप्रैल से तीन दिन तक एक रुपए में स्‍पाइस जेट लोगों को हवाई सफर का मौका दे रहा है। एक, दो और तीन अप्रैल को सीमित सीटों की बुकिंग एक रुपए के बेस फेयर (टैक्‍स और जरूरी फीस अलग से लगेगा) पर की जाएगी। लेकिन, इस घोषणा के बाद से ही स्‍पाइस जेट की वेबसाइट क्रैश कर गई और बुकिंग कराना संभव ही नहीं हो पा रहा।
एक रुपए में हवाई सफर कराने की घोषणा होते ही क्रैश हुई स्‍पाइस जेट की वेबसाइट
स्पाइस जेट ने मंगलवार सुबह बयान जारी कर कहा कि 1 रुपए में टिकट का ऑफर के अलावा यात्रियों के लिए 799 और 1,499 रुपए किराये का ऑफर भी मौजूद है। सीमित सीटों के लिए ग्राहकों को 1 अप्रैल से 3 अप्रैल 2014 के बीच बुकिंग करानी होगी। इस टिकट पर 1 जुलाई 2014 से 28 मार्च 2015 के बीच यात्रा करनी होगी।READ MORE

Narendra Modi Rally Bareilly Uttar Pradesh

लखनऊ/बरेली. बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बरेली में रैली को संबोधित किया। इस रैली में उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि बरेली का मांझा उद्योग बेहाल है, क्योंकि मांझा चीन से आ रहा है और लखनऊ सो रहा है। उन्‍होंने कहा कि यदि बरेली का मांझा नहीं है तो हमारी पतंगों में भी दम नहीं है। मोदी ने कहा कि गुजरात में मुसलमान पतंग बनाते हैं और पतंगों का व्यापार 500 करोड़ के पार पहुंच चुका है। मोदी ने कहा कि बरेली में 'झुमका' नहीं, बल्कि 'सबका' (समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस)  गिरना तय है।
बरेली में 'झुमका' नहीं 'सबका' गिरना तय: मोदी, दिल्‍ली-बरेली में रोका गया हेलिकॉप्‍टर
मोदी ने कहा कि सोनिया की वजह से रायबरेली को सभी जानते हैं, लेकिन बरेली को कोई नहीं जानता। बरेली में दम है तभी तो बरेली पर गाने बनते हैं। यूपी के सीएम को करारा जवाब देते हुए कि गुजरात के शेर जंगलों में खुले घूमते हैं, पिंजरे में नहीं। मोदी ने अखिलेश को परिवार सहित गुजरात आने का न्योता भी दिया।

Thursday 27 March 2014

Election Campaigning On Facebook

गुडग़ांव. चुनावी रंग में प्रत्याशी सोशल मीडिया पर छाए हैं। साइबर सिटी से चुनाव लड़ रहे प्रमुख पार्टी के उम्मीदवार फेसबुक पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देने में पीछे नहीं रहना चाहते हैं। चुनाव ने सोशल मीडिया वर्ग में इनकी लोकप्रियता बढ़ा दी है। ऑफिस, घर, गाड़ी, मेट्रो व रेल में चलते हुए इनके प्रोफाइल खंगाले जा रहे हैं। इसमें 'नेताजी' की पौ-बारह हो रही है। इनके फेसबुक पेज पर जमकर लाइक और कमेंट मिल रहे हैं।
फेसबुक पर छिड़ा है चुनावी वार, ऑफिस, मेट्रो व रेल में खंगाले जा रहे प्रोफाइल
आप व भाजपा अधिक सक्रिय
भले ही मतदान में अभी समय है। मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए उम्मीदवारों ने एड़ी-चोटी एक कर दी है। गांव व शहरों में इसके लिए खूब पसीने बहाए जा रहे हैं। फिलहाल आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार योगेंद्र यादव को फेसबुक पेज पर अधिक लाइक व कमेंट मिल रहे हैं।
                             आगे की स्लाइड में पढ़िए किन्हें दी जा रही है प्राथमिकता

Vasundhra Attack On Sachin Pilot In Ajmer Rajasthan

अजमेर. अजमेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार सांवर लाल जाट के समर्थन में बुधवार को आजाद पार्क में जनसभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अजमेर के वर्तमान सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले पायलट अपने पांच साल का जनता को हिसाब दें। इसके बाद वह सरकार की 60 दिवसीय कार्य योजना के बारे में बात करें। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि पायलट 60 माह में कितने माह अपने संसदीय क्षेत्र में रहे। अपने कार्यकाल का पांच प्रतिशत समय भी पायलट ने अजमेर में नहीं बिताया।
कांग्रेस पर जमकर बरसीं 'महारानी', पायलट से मांगा पांच साल का हिसाब
मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि कांग्रेस नेता सिर्फ पत्थर लगाने में माहिर रहे हैं। यही वजह है कि गत विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को नकारते  हुए 200 में से 163 सीटें भाजपा की झोली में डालकर एक कीर्तिमान कायम किया है। राजे ने कहा कि पूरा प्रदेश एक परिवार है और प्रेम व सेवा की भावना लेकर काम करने की नीयत से सत्ता में आए हैं। पिछले दिनों भरतपुर संभाग में केबिनेट के साथ गए थे। पता चला कि वहां न तो सड़कें और न ही पानी। स्कूलों में टीचर नहीं हैं। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं हुए। कांग्रेस नेता भाजपा सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि ओलावृष्टि होने के बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया। जबकि आचार संहिता लगने से पहले ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
                                आगे की स्लाइड्स में देखें वसुंधरा राजे की तस्वीरें

Dainikbhaskar Network, Amazing Photos Of Indian Politics

'द ग्रेट इंडियन पॉलिटिकल रियलिटी शो' (आम चुनाव) के सभी किरदार मंच पर आ चुके हैं। आम आदमी के वोट से पांच साल तक सत्ता की मलाई खाने वाले नेता एक बार फिर जनता के दरबार में समर्थन के लिए माथा टेक रहे हैं। एक अनार और सौ बीमार की तरह एक सीट पाने को कई उम्मीदवार कमरतोड़ मेहनत कर रहे हैं। इस आपा-धापी में कई रोचक नजारे भी देखने को मिल जाते हैं। dainikbhaskar.com ने इकट्ठा किए हैं चुनाव के रोचक नजारों की कुछ खास तस्वीरें...
 भास्कर नेटवर्क@ चुनाव जरा हटके: साड़ी वाले मोदी को देखते रहे लोग
कोटा. कोटा के विकास को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती राज्य सरकार पर जमकर हमले किए। इसी क्रम में नयापुरा में हुई सभा में नरेंद्र मोदी के मुखौटे खास चर्चा का विषय रहे। पुरुष ही नहीं महिलाओं ने भी ऐसे मुखौटे लगाए हुए थे। यहां साड़ी वाले मोदी खास आकर्षण बने हुए थे।
                                         आगे की स्लाइड्स में देखें 10 और खास तस्वीरें...

AAP Gets Rs. 62 Lakhs From A Hong Kong Supporter, Single Day Collection Reaches 1 Crore

नई दिल्‍ली. हाल के दिनों में चंदे में आई कमी से जूझ रही आम आदमी पार्टी के लिए बुधवार का दिन खास रहा। हांगकांग के एक समर्थक ने पार्टी को 62 लाख रुपए का चंदा दिया। इसी के साथ पार्टी इस दिन एक करोड़ रुपया जुटाने में कामयाब रही। हालांकि, इस समर्थक ने कुछ दिनों पहले ही पार्टी को चेक दे दिया था, लेकिन इसे बुधवार को कैश कराया गया।
'आप' को समर्थक से मिले 62 लाख रुपए, एक दिन में आया एक करोड़ का चंदा
 
 आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों ने कहा, बतौर चंदा 62 लाख 3 हजार रुपए का यह चेक हांगकांग निवासी गणेश रमानी ने दिया है। बुधवार को जो और बड़े चंदे मिले उसमें हरियाणा के कामा होल्डिंग्‍स लिमिटेड से पांच लाख रुपए और हरियाणा के ही एक और निवासी किशोर कुमार से मिला एक लाख रुपया शामिल है। सूत्रों ने कहा, पार्टी को एक दिन में मिले चंदे के लिहाज से यह रकम सबसे बड़ी नहीं है। दिल्‍ली चुनावों के बाद शांति भूषण ने दो किस्तों में दो करोड़ रुपए दिए थे। उन दिनों पार्टी को बतौर चंदा ज्‍यादा रकम भी मिलती थी।

Narendra Modi's Rally Today In Naxal Affected Districts Of Jharkhand Amid Naxal Band

रांची। झारखंड के गुमला में बीजेपी की 'भारत विजय रैली'  को संबोधित करते हुए बीजेपी पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी की जुबान फिसल गई। मोदी ने 'रउरे मन के जोहार' (आप सभी को नमस्कार) कहकर सभा का अभिवादन किया और अपनी बात रखनी शुरू की। लेकिन पहली ही लाइन में गलती कर गए। वह बोल गए कि यह चौदहवीं लोकसभा का चुनाव होना है। लेकिन, मंच पर मौजूद दूसरे नेताओं के दखल के बाद उन्होंने यह गलती सुधार ली।
पहली ही लाइन में फिसली मोदी की जुबान, कहा- ये 14वीं लोकसभा का चुनाव है
गुमला में सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने झारखंड के महापुरुषों का नाम लेते हुए इसे वीरों और बलिदानियों की भूमि कहा। यहां की खनिज संपदा की तारीफ की और कहा कि झारखंड अमीर है पर लोग गरीब हैं। आज बुलाए गए माओवादियों के बंद पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि माओवादियों ने लोकतंत्र को ललकारा है। हम सभी को मिलकर लोकतंत्र को मजबूत करना है।
                        आगे क्लिक कर तस्वीरों में देखें रैली को लेकर चतरा में की गई तैयारियां...