Thursday 27 March 2014

Election Campaigning On Facebook

गुडग़ांव. चुनावी रंग में प्रत्याशी सोशल मीडिया पर छाए हैं। साइबर सिटी से चुनाव लड़ रहे प्रमुख पार्टी के उम्मीदवार फेसबुक पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देने में पीछे नहीं रहना चाहते हैं। चुनाव ने सोशल मीडिया वर्ग में इनकी लोकप्रियता बढ़ा दी है। ऑफिस, घर, गाड़ी, मेट्रो व रेल में चलते हुए इनके प्रोफाइल खंगाले जा रहे हैं। इसमें 'नेताजी' की पौ-बारह हो रही है। इनके फेसबुक पेज पर जमकर लाइक और कमेंट मिल रहे हैं।
फेसबुक पर छिड़ा है चुनावी वार, ऑफिस, मेट्रो व रेल में खंगाले जा रहे प्रोफाइल
आप व भाजपा अधिक सक्रिय
भले ही मतदान में अभी समय है। मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए उम्मीदवारों ने एड़ी-चोटी एक कर दी है। गांव व शहरों में इसके लिए खूब पसीने बहाए जा रहे हैं। फिलहाल आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार योगेंद्र यादव को फेसबुक पेज पर अधिक लाइक व कमेंट मिल रहे हैं।
                             आगे की स्लाइड में पढ़िए किन्हें दी जा रही है प्राथमिकता

Vasundhra Attack On Sachin Pilot In Ajmer Rajasthan

अजमेर. अजमेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार सांवर लाल जाट के समर्थन में बुधवार को आजाद पार्क में जनसभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अजमेर के वर्तमान सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले पायलट अपने पांच साल का जनता को हिसाब दें। इसके बाद वह सरकार की 60 दिवसीय कार्य योजना के बारे में बात करें। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि पायलट 60 माह में कितने माह अपने संसदीय क्षेत्र में रहे। अपने कार्यकाल का पांच प्रतिशत समय भी पायलट ने अजमेर में नहीं बिताया।
कांग्रेस पर जमकर बरसीं 'महारानी', पायलट से मांगा पांच साल का हिसाब
मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि कांग्रेस नेता सिर्फ पत्थर लगाने में माहिर रहे हैं। यही वजह है कि गत विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को नकारते  हुए 200 में से 163 सीटें भाजपा की झोली में डालकर एक कीर्तिमान कायम किया है। राजे ने कहा कि पूरा प्रदेश एक परिवार है और प्रेम व सेवा की भावना लेकर काम करने की नीयत से सत्ता में आए हैं। पिछले दिनों भरतपुर संभाग में केबिनेट के साथ गए थे। पता चला कि वहां न तो सड़कें और न ही पानी। स्कूलों में टीचर नहीं हैं। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं हुए। कांग्रेस नेता भाजपा सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि ओलावृष्टि होने के बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया। जबकि आचार संहिता लगने से पहले ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
                                आगे की स्लाइड्स में देखें वसुंधरा राजे की तस्वीरें

Dainikbhaskar Network, Amazing Photos Of Indian Politics

'द ग्रेट इंडियन पॉलिटिकल रियलिटी शो' (आम चुनाव) के सभी किरदार मंच पर आ चुके हैं। आम आदमी के वोट से पांच साल तक सत्ता की मलाई खाने वाले नेता एक बार फिर जनता के दरबार में समर्थन के लिए माथा टेक रहे हैं। एक अनार और सौ बीमार की तरह एक सीट पाने को कई उम्मीदवार कमरतोड़ मेहनत कर रहे हैं। इस आपा-धापी में कई रोचक नजारे भी देखने को मिल जाते हैं। dainikbhaskar.com ने इकट्ठा किए हैं चुनाव के रोचक नजारों की कुछ खास तस्वीरें...
 भास्कर नेटवर्क@ चुनाव जरा हटके: साड़ी वाले मोदी को देखते रहे लोग
कोटा. कोटा के विकास को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती राज्य सरकार पर जमकर हमले किए। इसी क्रम में नयापुरा में हुई सभा में नरेंद्र मोदी के मुखौटे खास चर्चा का विषय रहे। पुरुष ही नहीं महिलाओं ने भी ऐसे मुखौटे लगाए हुए थे। यहां साड़ी वाले मोदी खास आकर्षण बने हुए थे।
                                         आगे की स्लाइड्स में देखें 10 और खास तस्वीरें...

AAP Gets Rs. 62 Lakhs From A Hong Kong Supporter, Single Day Collection Reaches 1 Crore

नई दिल्‍ली. हाल के दिनों में चंदे में आई कमी से जूझ रही आम आदमी पार्टी के लिए बुधवार का दिन खास रहा। हांगकांग के एक समर्थक ने पार्टी को 62 लाख रुपए का चंदा दिया। इसी के साथ पार्टी इस दिन एक करोड़ रुपया जुटाने में कामयाब रही। हालांकि, इस समर्थक ने कुछ दिनों पहले ही पार्टी को चेक दे दिया था, लेकिन इसे बुधवार को कैश कराया गया।
'आप' को समर्थक से मिले 62 लाख रुपए, एक दिन में आया एक करोड़ का चंदा
 
 आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों ने कहा, बतौर चंदा 62 लाख 3 हजार रुपए का यह चेक हांगकांग निवासी गणेश रमानी ने दिया है। बुधवार को जो और बड़े चंदे मिले उसमें हरियाणा के कामा होल्डिंग्‍स लिमिटेड से पांच लाख रुपए और हरियाणा के ही एक और निवासी किशोर कुमार से मिला एक लाख रुपया शामिल है। सूत्रों ने कहा, पार्टी को एक दिन में मिले चंदे के लिहाज से यह रकम सबसे बड़ी नहीं है। दिल्‍ली चुनावों के बाद शांति भूषण ने दो किस्तों में दो करोड़ रुपए दिए थे। उन दिनों पार्टी को बतौर चंदा ज्‍यादा रकम भी मिलती थी।

Narendra Modi's Rally Today In Naxal Affected Districts Of Jharkhand Amid Naxal Band

रांची। झारखंड के गुमला में बीजेपी की 'भारत विजय रैली'  को संबोधित करते हुए बीजेपी पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी की जुबान फिसल गई। मोदी ने 'रउरे मन के जोहार' (आप सभी को नमस्कार) कहकर सभा का अभिवादन किया और अपनी बात रखनी शुरू की। लेकिन पहली ही लाइन में गलती कर गए। वह बोल गए कि यह चौदहवीं लोकसभा का चुनाव होना है। लेकिन, मंच पर मौजूद दूसरे नेताओं के दखल के बाद उन्होंने यह गलती सुधार ली।
पहली ही लाइन में फिसली मोदी की जुबान, कहा- ये 14वीं लोकसभा का चुनाव है
गुमला में सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने झारखंड के महापुरुषों का नाम लेते हुए इसे वीरों और बलिदानियों की भूमि कहा। यहां की खनिज संपदा की तारीफ की और कहा कि झारखंड अमीर है पर लोग गरीब हैं। आज बुलाए गए माओवादियों के बंद पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि माओवादियों ने लोकतंत्र को ललकारा है। हम सभी को मिलकर लोकतंत्र को मजबूत करना है।
                        आगे क्लिक कर तस्वीरों में देखें रैली को लेकर चतरा में की गई तैयारियां...

Wednesday 26 March 2014

Teesta Sitalwad May Be Arrested

अहमदाबाद। गुजरात दंगा पीडि़तों के साथ धोखाधड़ी मामले में तीस्ता शीतलवाड व अन्य को स्थानीय अदालत से अग्रिम जमानत नहीं मिली है। तीस्ता व उसके पति के अलावा अन्य तीन आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।
गुजरात दंगों के नाम पर दो साल में ही जमा कर लिए थे करोड़ों रुपए...!
 
गौरतलब है कि गुजरात दंगों से जुड़े गुलबर्ग सोसायटी पीड़ितों की शिकायत पर सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता शीतलवाड़ व अन्य के तहत आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि तीस्ता व तनवीर जाफरी ने 2007 से 2012 की अवधि में अलग-अलग कार्यक्रमों की सीडी तैयार की थी। ये सीडी सूरत में तैयार की गईं। ये सीडी तनवीर जाफरी ने अमरीका में रहने वाले कुछ लोगों को भेजी गईं। इन्हें अमरीका में बड़े-बड़े सेमिनार में दिखाया गया और फंड जमा किया गया। 2002 के गुजरात दंगा पीड़ितों से जुड़े अमरीका में होने वाले कार्यक्रमों में पूर्व डीजीपी आर बी श्रीकुमार एवं फादर सेड्रिक प्रकाश भी अमरीका जाते थे। तनवीर गुलबर्ग कांड में मारे गए कांग्रेस के पूर्व सांसद एहजान जाफरी के बेटे हैं।

Niraj Taksande Got 15 Lakh Job But Made His Company

इंदौर. आईआईएम इंदौर के छात्र हैं नीरज तकसांडे। सात साल पहले इंजीनियरिंग करने के बाद आईआईएम में एडमिशन लिया तो पहले ही साल में कंपनियां ऑफर देने लगीं। 15 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिलना सामान्य बात थी। चाहते तो कोई भी कंपनी ज्वॉइन कर लेते, लेकिन अंदर एक सपना पल रहा था कि अपनी कंपनी हो और उसमें दूसरों को रोजगार दें। 
15 लाख की नौकरी छोड़ी और खड़ी कर ली करोड़ों की कंपनी, जानिए कैसे
 
उन्होंने दो पुराने इंजीनियर दोस्तों से बात की और बैंक से लोन लेकर 25 लाख में कंपनी खड़ी की। इस कंपनी का वैल्यूएशन कुछ महीनों में ही 10 करोड़ रुपए आंका गया है। मुंबई निवासी नीरज 29 मार्च को दीक्षांत समारोह में पीजीपी की उपाधि लेंगे।

Tuesday 25 March 2014

How To Remove User Name And Password Form Windows

गैजेट डेस्कविंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने वाले लोग अपने सिस्टम पर अक्सर पासवर्ड डालकर रखते हैं। मान लीजिए कभी आप अपने सिस्टम का पासवर्ड भूल जाएं तो उसे खोलने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। अगर आसानी से पासवर्ड ना याद आए तो कई बार किसी प्रोफेश्नल हैकर की मदद लेनी पड़ती है या फिर कम्प्यूटर को किसी शॉप पर ले जाना होता है। 
 TRICKS: ऐसे तोड़ें किसी भी विंडोज कम्प्यूटर का पासवर्ड
अगर कम्प्यूटर की जरा सी जानकारी हो तो ऐसी समस्या का हल कुछ ही मिनटों में निकाला जा सकता है। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का पासवर्ड तोड़ना आसान काम है। आज dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर एडमिन का पासवर्ड तोड़ने के कुछ आसान तरीके।
 

Arvind Kejriwal Reaches Varanasi Latest News

वाराणसी. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार सुबह वाराणसी पहुंच गए। यहां उन्‍हें बीजेपी समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा। वाराणसी पहुंचने के बाद केजरीवाल गंगा स्‍नान के लिए राजघाट गए और यहां से काल भैरव मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान मंदिर के बाहर बीजेपी समर्थक इकट्ठा हो गए और केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान उन्‍होंने 'मोदी-मोदी' के नारे भी लगाए।  
 रैली से पहले बनारस में गंगा स्‍नान कर मंदिर गए केजरीवाल, हुआ विरोध, देखें तस्वीरें
केजरीवाल वाराणसी में दोपहर करीब तीन बजे रैली करेंगे और लोगों से पूछेंगे कि क्‍या उन्‍हें वाराणसी से बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतरना चाहिए।

Suprem Court Says Shrinivasan Must Regisn From The Post Of Bcci Chief


नई दिल्‍ली. सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि बीसीसीआई अध्‍यक्ष एन श्रीनिवासन को तुरंत इस्‍तीफा दे देना चाहिए। उनके इस्तीफे के बिना मामले की निष्‍पक्ष जांच संभव नहीं है। न्‍यायालय ने सख्‍त रूख अपनाते हुए कहा है कि अगर वे इस्‍तीफा नहीं देते है तो कोर्ट को आदेश देना पड़ेगा।
दो दिन में श्रीनिवासन छोड़ें बीसीसीआई अध्‍यक्ष की कुर्सी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा

जस्टिस मुकुल मुद्गल की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत ने यह बात कही। रिपोर्ट में गुरुनाथ मयप्पन को दोषी बताया गया है और बोर्ड के वकील इस पर अपना पक्ष रखेंगे। READ MORE

Monday 24 March 2014

Know How Terrorist Son Of A Farmer Ajmer Rajasthan

अजमेर. अजमेर रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह पाकिस्तानी आतंकी जिया उर रहमान उर्फ वकास उर्फ अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल विंग, जोधपुर और जयपुर एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया आतंकी वकास पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के टोबा टेक सिंह जिले के मुस्तफाबाद इलाके का निवासी है।
जानें कैसे बना एक किसान का बेटा आतंकी, एक ही मंशा थी भारत में तबाही
 वह दिल्ली जामा मस्जिद हमला, शीतला घाट वाराणसी, मुंबई ओपेरा हाउस व जावेरी बाजार सहित पुणे और हैदराबाद सीरियल ब्लास्ट का मुख्य आरोपी है। वकास पर दस लाख का ईनाम भी घोषित किया गया था। आश्चर्य की बात यह है कि कई राज्यों के वांटेड आतंकी वकास के खिलाफ हुई कार्रवाई के बारे में जिला पुलिस और खुफिया विभाग को भनक तक नहीं लगी।
फोटो- अजमेर में हाईअलर्ट: रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वैड से यात्रियों के सामान की जांच करती पुलिस।

Navneet Kaur Contest From Maharashtra Amrawati

पुणे: महाराष्ट्र में अमरावती लोकसभा सीट से एनसीपी ने नवनीत कौर राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है। कौर का नाम अपने विवादों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहा है। हाल फिलहाल में नवनीत का नाम उनकी व्हाट्स ऐप पर शेयर की गई अश्लील तस्वीरों और फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाने के मामले में चर्चा में आया। इन दोनों ही विवाद के बाद अब स्थानीय कार्यकर्ता कौर को टिकट देने का विरोध कर रहे हैं।
अपनी शादी और विवादों के चलते खूब बटोरी सुर्खियां, लड़ने जा रहीं हैं चुनाव
 
आज से हम महाराष्ट्र के विवादित नेताओं पर एक सीरिज शुरू कर रहे हैं, जिसमें हम ऐसे नेताओं के बारे में बताएंगे जिनका नाम अपने व्यवहार के चलते सुर्ख़ियों में रहा है। इसी कड़ी में आज हम आपको अमरावती से चुनाव लड़ने जा रहे नवनीत कौर राणा के फिल्मों से राजनीति तक पहुंचने के रोचक सफर के बारे में बताने जा रहे हैं।

Wine Seller Tribal Woman Turns Into Bearer Of White Revolution

रांची/लोहरदगा। कभी हंडिया (चावल से बनने वाली स्थानीय शराब) बेचकर गुजर बसर करने वाली आदिवासी महिला आज श्वेत क्रांति की वाहक बन चुकी है। लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड अंतर्गत आदिवासी गांव नवाटोली की रहने वाली 40 वर्षीया सुषमा लकड़ा को अब शराब बेचने वाली के तौर पर नहीं बल्कि, इलाके में नई क्रांति लाने वाली महिला को तौर पर जाना जाता है।
बेमिसाल : मजबूरी में बेचती थी शराब, अब लाई नई क्रांति!
2004 से पहले उसे हाट-बाजारों में हड़िया बेचने वाली के तौर पर जाना जाता था। लेकिन परिवार चलाने की मजबूरी में जब उस हड़िया से मुक्ति रास्ता मिला तो वह अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ आत्मनिर्भर बनी, बल्कि कई अन्य महिलाओं को भी आर्थिक रूप से सशक्त बनाया। अपने इलाके में अब वह महिलाओं की प्रेरणास्रोत बन गई हैं।
               आगे क्लिक कर देखें सुषमा के श्वेत क्रांति की तस्वीरें और पढ़ें उनकी पूरी कहानी...

Saturday 22 March 2014

Cd War Between App And Bjp In Delhi



नई दिल्ली. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई घोषणाओं और उनकी सरकार के 49 दिन के कामकाज की हकीकत जनता को बताने के लिए भाजपा लोकसभा चुनाव के पहले दिल्ली की गली-गली में सीडी चलाएगी। 'केजरीवाल: कल, आज और कल' नाम से प्रदेश भाजपा ने गुरुवार को मीडिया के सामने एक सीडी जारी की है। इस सीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई घोषणाओं और फैसलों को सिलसिलेवार दिखाया गया है।
आप सरकार का 'झूठ' बताने के लिए भाजपा गली-गली चलाएगी सीडी
 
भाजपा ने आप सरकार की खामियों को भुनाने के उद्देश्य से यह सीडी जारी की है। सीडी में युगांडाई महिला के साथ मंत्री सोमनाथ भारती द्वारा किए गए दुव्र्यवहार मामले में उन्हें बचाने के लिए रेल भवन पर धरना, भाजपा कार्यालय पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले, गेंद से कार का ग्लास टूटने पर आप की मंत्री राखी बिड़लान द्वारा अपने ऊपर हमला बताने की झूठी शिकायत देने से लेकर अपनी ही पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार से कार्यालय खुलवाने व प्रचार के बदले सात लाख रुपए मांगने के समाचार को रखा गया है। READ MORE

Nomination In Delhi General Election 2014

नई दिल्ली.  बीजेपी नेता और पीलीभीत सीट से लोकसभा उम्‍मीदवार मेनका गांधी ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की संपत्ति को लेकर सवाल खड़े किए हैं। अपने संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने पहुंचीं मेनका ने शुक्रवार को सोनिया पर हमला करते हुए कहा, 'कांग्रेस अध्‍यक्ष जब शादी होने के बाद विदेश से आई थीं तो यहां की जनता ने उन्‍हें इतना प्‍यार और दुलार दिया। लेकिन आज विदेशी मीडिया के अनुसार वह दुनिया की छठी सबसे अमीर महिला हैं। आखिर कैसे?' मेनका यहीं नहीं रुकीं, उन्‍होंने आगे सवाल दागा, 'शादी के समय वह (सोनिया) दहेज में कुछ भी साथ नहीं लेकर आई थीं, तब फिर इतना पैसा कहां से आया? यह हमारी जिंदगी, हमारे बच्‍चों के भविष्‍य से आया है। जो पैसा उनके लिए रोड, स्‍कूल, बिजली के लिए था, उसी को ले लिया।'
मेनका का सवाल- दहेज में कुछ नहीं लाई थीं सोनिया, फिर कहां से आई इतनी संपत्ति?

शुक्रवार को भाजपा, कांग्रेस और आप के कई नामी-गिरामी उम्‍मीदवारों ने पर्चे भरे (देखें इनकी तस्‍वीरें)। भाजपा प्रत्याशी डॉ. हर्षवर्धन और आप प्रत्याशी आशुतोष ने चांदनी चौक, कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली, कांग्रेस के अजय माकन ने नई दिल्ली, कांग्रेस के संदीप दीक्षित व आप के राजमोहन गांधी ने पूर्वी दिल्ली से अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
                                     आगे पढें- पेट्रोल पंप के मालिक हैं उदितराज

Friday 21 March 2014

Cbsc Exam In Patna


पटना. सीबीएसई 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों ने गुरुवार को गणित की परीक्षा दी। इसमें एक ही सवाल परीक्षार्थियों की परेशानी का सबब बना। यह सवाल इंटीग्रेशन चैप्टर से था, जो 6 अंकों के सेक्शन में पूछा गया था। वेक्टर 3-डी व प्रोबेबिलिटी के सवालों ने भी माथा-पच्ची कराई। प्रोबेबिलिटी से 10 अंकों के सवाल थे। 6 अंकों के सवालों का सेक्शन सभी तीन सेक्शन्स की तुलना में अधिक मुश्किल था। एक अंक का लघु उत्तरीय सेक्शन आसान लगा। कुछ चैप्टर से एक भी सवाल नहीं पूछा गया। इनमें बाइनरी ऑपरेशन व मल्टीप्लिकेशन थ्योरम शामिल हैं। परीक्षार्थियों ने कहा कि सवाल मुश्किल था। कुल मिलाकर परीक्षा अच्छी रही।
सीबीएसई 12वीं परीक्षा में एक सवाल ने छुड़ाए सब छात्रों के पसीने

दो-तीन सवाल काफी मुश्किल थे। ज्यादातर 6 अंकों के थे। प्रश्नपत्र लेंदी व टाइम टेकिंग भी था। ज्यादातर सवाल एप्लिकेशन बेस्ड थे। READ MORE

Thursday 20 March 2014

Do Not Touch! 3800 Volts Will Blow The 'bra'

चंडीगढ़. बस, ट्रेन या भीड़भाड़ में किसी ने गलती से छुआ है या जानबूझकर यह समझने की क्षमता महिलाओं को कुदरत ने दी है। अब ऐसा डिवाइस भी आ गया है जो हार्ड टच और लवेबल टच में फर्क कर सके। इतना ही नहीं हार्ड टच पर यह डिवाइस झटका भी देगी, पूरे 3800 वोल्ट का। इस डिवाइस को तैयार किया है पंजाब यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ जियोग्राफी के डॉ. कृष्ण मोहन की बेटी मनीषा मोहन ने। यह डिवाइस एक ब्रा के रूप में है, जिसे नाम दिया गया है- शी यानी सोसायटी हार्डनेस इक्विपमेंट।
इनकी बनाई ब्रा समझेगी छूने वाले के मंसूबे, देगी 3800 वोल्ट का झटका
इस डिवाइस के लिए मनीषा को राष्ट्रपति भवन के इनोवेशन स्कॉलर्स इन रेसिडेंस प्रोग्राम के लिए चुना गया है। इसके तहत मनीषा को राष्ट्रपति भवन में एक महीना रह कर अपने इनोवेटिव आइडिया पर काम करने का मौका मिलेगा, उन्हें इसे आगे बढ़ाने को मेंटरिंग भी मिलेगी।
                                           आगे की स्लाइड में पढि़ए शी की खासियत।

Wednesday 19 March 2014

Indian Artillery Gun Dhanush

जयपुर. आमने-सामने की जंग हो या दुश्मन देश के ठिकानों को खाक में मिलाना हो, थल सेना अपने तोपखाने की दम पर लड़ाई का रुख मोड़ सकती है। हिलायल की चोटियों पर लड़ी गई कारगिल की लड़ाई हो या फिर राजस्थान और पंजाब के मैदानी इलाकों की जंग, तोप हमेशा सबसे कारगर हथियार साबित हुए हैं। 
सेना में जल्द शामिल होगी देशी तोप ‘धनुष’, बोफोर्स से डेढ़ गुना ज्यादा है ताकत
भारतीय सेना में स्वीडिश बोफोर्स तोप के बाद पहली बार एक और तोप शामिल होने जा रही है। देश में ही तैयार धनुष तोप बोफोर्स से डेढ़ गुना ज्यादा ताकतवर होगी। सिक्किम में सर्दी के दौरान इसका परीक्षण किया गया था। अब अंतिम परीक्षण गर्मी के दौरान राजस्थान के पोकरण और महाजन फायरिंग रेंज में होगा।

Saturday 15 March 2014

Underbridge Made In 6 Hours

मंदसौर. गीता भवन अंडरब्रिज निर्माण के साथ अभिनंदन नगर के 30 हजार रहवासियों का लंबा इंतजार गुरुवार को पूरा हुआ। दोपहर 2.40 बजे शुरू हुआ काम 6 घंटे में पूरा हो गया। रेलवे के 15 से अधिक इंजीनियरों के साथ तकनीकी विशेषज्ञों की टीम 100 से अधिक श्रमिकों के साथ जुटी रही। रात 8.49 बजे ट्रेन के निकलते ही अंडरब्रिज निर्माण पूरा होने का इंतजार कर रहे लोग खुश हो गए।
तकनीक की ताकत: 6 घंटे में बनाया अंडरब्रिज, देखने वालों का लगा मेला
 
अभिनंदन नगर क्षेत्र का होगा विकास
 
गीताभवन अंडरब्रिज का निर्माण होने से क्षेत्र के 30 हजार से अधिक लोगों को लाभ होगा। अभिनंदन नगर, पदमावती नगर, अग्रसेन नगर, बुरहानी नगर सहित करीब 15 कॉलोनी वाले क्षेत्र के 30 हजार से अधिक लोग गीता भवन रेलवे फाटक से आवाजाही करते हैं।
                                                आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें...

Thursday 13 March 2014

After 48 Hours Martyrs Bodies Not Sent To Home

रायपुर. झीरम घाटी में शहीद हुए हमारे कई जवानों के शव 48 घंटे बाद भी शासन-प्रशासन उनके घरों तक नहीं पहुंचा सका। इतना ही नहीं, सतना के जवान मनमोहन सिंह के परिवार वालों को तो 36 घंटे बाद उनके शहादत की सूचना दी गई।
 कैसा सम्मान ! 48 घंटे बाद भी घर तक नहीं पहुंचा सके कई शहीदों के शव
बुधवार को दस शहीद रायपुर के माना विमानतल लाए गए। पंजाब और कोलकाता के पांच शहीदों को तो वहीं से रवाना कर दिया गया, लेकिन सतना, ग्वालियर और अनूपपुर के पांच जवानों के शवों को ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। ये सभी मंगलवार की रात को भेजे गए। ये गुरुवार को पहुंचेंगे।
               आगे की स्लाइड में देखिए जगदलपुर से रायपुर पहुंचे शहीद जवानों के ताबूत...

16 December 2012 Delhi Gang Rape Case Delhi High Court Decision

नई दिल्‍ली. 16 दिसंबर 2012 को दिल्‍ली में हुए दामिनी गैंगरेप मामले में दिल्‍ली हाई कोर्ट ने चारों दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रखी है। दोषियों पवन, अक्षय, मुकेश सिंह और विनय शर्मा ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दिल्‍ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसे गुरुवार को खारिज कर दिया गया। 
 दिल्‍ली गैंगरेप मामला: दिल्‍ली हाईकोर्ट ने बरकरार रखी चारों आरोपियों की फांसी की सजा
दूसरी तरफ, कोर्ट के इस फैसले के बाद दोषियों के वकील ने कहा कि अब वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। बचाव पक्ष के वकील एपी सिंह ने कहा, 'हम हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।
                                    आगे पढ़ें: दिल्‍ली हाई कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रियाएं  

Wednesday 12 March 2014

Rjd Laloo Ramkripal Yadav Bjp Modi Bihar Election 2014 Latest News

पटना. राजद से बागी हुए नेता रामकृपाल यादव बुधवार को आखिरकार भाजपा में शामिल हो गए। इस मौके पर उन्‍होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर निशाना साधा और नरेंद्र मोदी की जम कर तारीफ की।
 भाजपा नेता ने रामकृपाल को बताया लालू का घरेलू नौकर, राजद अध्‍यक्ष ने कहा- भस्‍म हो जाएंगे राम
 टीवी पर उनका बयान सुनते ही, लालू ने उनकी तुलना भस्‍मासुर से की और कहा कि जैसे भस्‍मासुर का अंत हुआ था वैसे रामकृपाल भी भस्‍म हो जाएंगे। लेकिन, थोड़ी देर बाद ही भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने ऐसा बयान दे दिया जिससे पार्टी में रामकृपाल के नाम पर कलह के आसार बनते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- गांधीनगर से उम्‍मीदवारों के पैनल में आडवाणी नहीं, शरद यादव की सीट भी बदलेगी!

Tuesday 11 March 2014

Rajnath Singh Question To Government About Indira Gandhhi Murder

इंदौर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह ने सोमवार को इंदौर में बेहद गुस्से में भाषण दिया। आरएसएस का बचाव करते हुए उन्होंने निशाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को रखा। राजनाथ ने राहुल को इतिहास के पन्ने पलटकर बात करने की नसीहत दे डाली। इसी के साथ नया मुद्दा उछाला।
गुस्से से लाल राजनाथ ने पूछा सरकार से- इंदिरा की हत्या कैसे हुई ?
कहा- देश इंदिरा गांधी की हत्या को भूला नहीं है। मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि श्रीमती गांधी की हत्या की जांच का काम राजीव गांधी ने ठक्कर कमेटी को सौंपा था। कमेटी की रिपोर्ट को आज तक सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया? इंदिरा गांधी की हत्या कैसे हुई? प्रधानमंत्री को इसका खुलासा करना चाहिए।