Thursday 27 March 2014

Vasundhra Attack On Sachin Pilot In Ajmer Rajasthan

अजमेर. अजमेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार सांवर लाल जाट के समर्थन में बुधवार को आजाद पार्क में जनसभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अजमेर के वर्तमान सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले पायलट अपने पांच साल का जनता को हिसाब दें। इसके बाद वह सरकार की 60 दिवसीय कार्य योजना के बारे में बात करें। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि पायलट 60 माह में कितने माह अपने संसदीय क्षेत्र में रहे। अपने कार्यकाल का पांच प्रतिशत समय भी पायलट ने अजमेर में नहीं बिताया।
कांग्रेस पर जमकर बरसीं 'महारानी', पायलट से मांगा पांच साल का हिसाब
मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि कांग्रेस नेता सिर्फ पत्थर लगाने में माहिर रहे हैं। यही वजह है कि गत विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को नकारते  हुए 200 में से 163 सीटें भाजपा की झोली में डालकर एक कीर्तिमान कायम किया है। राजे ने कहा कि पूरा प्रदेश एक परिवार है और प्रेम व सेवा की भावना लेकर काम करने की नीयत से सत्ता में आए हैं। पिछले दिनों भरतपुर संभाग में केबिनेट के साथ गए थे। पता चला कि वहां न तो सड़कें और न ही पानी। स्कूलों में टीचर नहीं हैं। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं हुए। कांग्रेस नेता भाजपा सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि ओलावृष्टि होने के बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया। जबकि आचार संहिता लगने से पहले ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
                                आगे की स्लाइड्स में देखें वसुंधरा राजे की तस्वीरें

No comments:

Post a Comment