Thursday 27 March 2014

AAP Gets Rs. 62 Lakhs From A Hong Kong Supporter, Single Day Collection Reaches 1 Crore

नई दिल्‍ली. हाल के दिनों में चंदे में आई कमी से जूझ रही आम आदमी पार्टी के लिए बुधवार का दिन खास रहा। हांगकांग के एक समर्थक ने पार्टी को 62 लाख रुपए का चंदा दिया। इसी के साथ पार्टी इस दिन एक करोड़ रुपया जुटाने में कामयाब रही। हालांकि, इस समर्थक ने कुछ दिनों पहले ही पार्टी को चेक दे दिया था, लेकिन इसे बुधवार को कैश कराया गया।
'आप' को समर्थक से मिले 62 लाख रुपए, एक दिन में आया एक करोड़ का चंदा
 
 आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों ने कहा, बतौर चंदा 62 लाख 3 हजार रुपए का यह चेक हांगकांग निवासी गणेश रमानी ने दिया है। बुधवार को जो और बड़े चंदे मिले उसमें हरियाणा के कामा होल्डिंग्‍स लिमिटेड से पांच लाख रुपए और हरियाणा के ही एक और निवासी किशोर कुमार से मिला एक लाख रुपया शामिल है। सूत्रों ने कहा, पार्टी को एक दिन में मिले चंदे के लिहाज से यह रकम सबसे बड़ी नहीं है। दिल्‍ली चुनावों के बाद शांति भूषण ने दो किस्तों में दो करोड़ रुपए दिए थे। उन दिनों पार्टी को बतौर चंदा ज्‍यादा रकम भी मिलती थी।

No comments:

Post a Comment