Thursday 13 March 2014

16 December 2012 Delhi Gang Rape Case Delhi High Court Decision

नई दिल्‍ली. 16 दिसंबर 2012 को दिल्‍ली में हुए दामिनी गैंगरेप मामले में दिल्‍ली हाई कोर्ट ने चारों दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रखी है। दोषियों पवन, अक्षय, मुकेश सिंह और विनय शर्मा ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दिल्‍ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसे गुरुवार को खारिज कर दिया गया। 
 दिल्‍ली गैंगरेप मामला: दिल्‍ली हाईकोर्ट ने बरकरार रखी चारों आरोपियों की फांसी की सजा
दूसरी तरफ, कोर्ट के इस फैसले के बाद दोषियों के वकील ने कहा कि अब वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। बचाव पक्ष के वकील एपी सिंह ने कहा, 'हम हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।
                                    आगे पढ़ें: दिल्‍ली हाई कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रियाएं  

No comments:

Post a Comment