Monday 24 March 2014

Know How Terrorist Son Of A Farmer Ajmer Rajasthan

अजमेर. अजमेर रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह पाकिस्तानी आतंकी जिया उर रहमान उर्फ वकास उर्फ अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल विंग, जोधपुर और जयपुर एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया आतंकी वकास पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के टोबा टेक सिंह जिले के मुस्तफाबाद इलाके का निवासी है।
जानें कैसे बना एक किसान का बेटा आतंकी, एक ही मंशा थी भारत में तबाही
 वह दिल्ली जामा मस्जिद हमला, शीतला घाट वाराणसी, मुंबई ओपेरा हाउस व जावेरी बाजार सहित पुणे और हैदराबाद सीरियल ब्लास्ट का मुख्य आरोपी है। वकास पर दस लाख का ईनाम भी घोषित किया गया था। आश्चर्य की बात यह है कि कई राज्यों के वांटेड आतंकी वकास के खिलाफ हुई कार्रवाई के बारे में जिला पुलिस और खुफिया विभाग को भनक तक नहीं लगी।
फोटो- अजमेर में हाईअलर्ट: रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वैड से यात्रियों के सामान की जांच करती पुलिस।

No comments:

Post a Comment