Thursday 20 March 2014

Do Not Touch! 3800 Volts Will Blow The 'bra'

चंडीगढ़. बस, ट्रेन या भीड़भाड़ में किसी ने गलती से छुआ है या जानबूझकर यह समझने की क्षमता महिलाओं को कुदरत ने दी है। अब ऐसा डिवाइस भी आ गया है जो हार्ड टच और लवेबल टच में फर्क कर सके। इतना ही नहीं हार्ड टच पर यह डिवाइस झटका भी देगी, पूरे 3800 वोल्ट का। इस डिवाइस को तैयार किया है पंजाब यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ जियोग्राफी के डॉ. कृष्ण मोहन की बेटी मनीषा मोहन ने। यह डिवाइस एक ब्रा के रूप में है, जिसे नाम दिया गया है- शी यानी सोसायटी हार्डनेस इक्विपमेंट।
इनकी बनाई ब्रा समझेगी छूने वाले के मंसूबे, देगी 3800 वोल्ट का झटका
इस डिवाइस के लिए मनीषा को राष्ट्रपति भवन के इनोवेशन स्कॉलर्स इन रेसिडेंस प्रोग्राम के लिए चुना गया है। इसके तहत मनीषा को राष्ट्रपति भवन में एक महीना रह कर अपने इनोवेटिव आइडिया पर काम करने का मौका मिलेगा, उन्हें इसे आगे बढ़ाने को मेंटरिंग भी मिलेगी।
                                           आगे की स्लाइड में पढि़ए शी की खासियत।

No comments:

Post a Comment