Saturday 15 March 2014

Underbridge Made In 6 Hours

मंदसौर. गीता भवन अंडरब्रिज निर्माण के साथ अभिनंदन नगर के 30 हजार रहवासियों का लंबा इंतजार गुरुवार को पूरा हुआ। दोपहर 2.40 बजे शुरू हुआ काम 6 घंटे में पूरा हो गया। रेलवे के 15 से अधिक इंजीनियरों के साथ तकनीकी विशेषज्ञों की टीम 100 से अधिक श्रमिकों के साथ जुटी रही। रात 8.49 बजे ट्रेन के निकलते ही अंडरब्रिज निर्माण पूरा होने का इंतजार कर रहे लोग खुश हो गए।
तकनीक की ताकत: 6 घंटे में बनाया अंडरब्रिज, देखने वालों का लगा मेला
 
अभिनंदन नगर क्षेत्र का होगा विकास
 
गीताभवन अंडरब्रिज का निर्माण होने से क्षेत्र के 30 हजार से अधिक लोगों को लाभ होगा। अभिनंदन नगर, पदमावती नगर, अग्रसेन नगर, बुरहानी नगर सहित करीब 15 कॉलोनी वाले क्षेत्र के 30 हजार से अधिक लोग गीता भवन रेलवे फाटक से आवाजाही करते हैं।
                                                आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें...

No comments:

Post a Comment