Saturday 22 March 2014

Cd War Between App And Bjp In Delhi



नई दिल्ली. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई घोषणाओं और उनकी सरकार के 49 दिन के कामकाज की हकीकत जनता को बताने के लिए भाजपा लोकसभा चुनाव के पहले दिल्ली की गली-गली में सीडी चलाएगी। 'केजरीवाल: कल, आज और कल' नाम से प्रदेश भाजपा ने गुरुवार को मीडिया के सामने एक सीडी जारी की है। इस सीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई घोषणाओं और फैसलों को सिलसिलेवार दिखाया गया है।
आप सरकार का 'झूठ' बताने के लिए भाजपा गली-गली चलाएगी सीडी
 
भाजपा ने आप सरकार की खामियों को भुनाने के उद्देश्य से यह सीडी जारी की है। सीडी में युगांडाई महिला के साथ मंत्री सोमनाथ भारती द्वारा किए गए दुव्र्यवहार मामले में उन्हें बचाने के लिए रेल भवन पर धरना, भाजपा कार्यालय पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले, गेंद से कार का ग्लास टूटने पर आप की मंत्री राखी बिड़लान द्वारा अपने ऊपर हमला बताने की झूठी शिकायत देने से लेकर अपनी ही पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार से कार्यालय खुलवाने व प्रचार के बदले सात लाख रुपए मांगने के समाचार को रखा गया है। READ MORE

No comments:

Post a Comment