Tuesday 11 March 2014

Rajnath Singh Question To Government About Indira Gandhhi Murder

इंदौर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह ने सोमवार को इंदौर में बेहद गुस्से में भाषण दिया। आरएसएस का बचाव करते हुए उन्होंने निशाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को रखा। राजनाथ ने राहुल को इतिहास के पन्ने पलटकर बात करने की नसीहत दे डाली। इसी के साथ नया मुद्दा उछाला।
गुस्से से लाल राजनाथ ने पूछा सरकार से- इंदिरा की हत्या कैसे हुई ?
कहा- देश इंदिरा गांधी की हत्या को भूला नहीं है। मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि श्रीमती गांधी की हत्या की जांच का काम राजीव गांधी ने ठक्कर कमेटी को सौंपा था। कमेटी की रिपोर्ट को आज तक सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया? इंदिरा गांधी की हत्या कैसे हुई? प्रधानमंत्री को इसका खुलासा करना चाहिए।
   

No comments:

Post a Comment