Friday 21 March 2014

Cbsc Exam In Patna


पटना. सीबीएसई 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों ने गुरुवार को गणित की परीक्षा दी। इसमें एक ही सवाल परीक्षार्थियों की परेशानी का सबब बना। यह सवाल इंटीग्रेशन चैप्टर से था, जो 6 अंकों के सेक्शन में पूछा गया था। वेक्टर 3-डी व प्रोबेबिलिटी के सवालों ने भी माथा-पच्ची कराई। प्रोबेबिलिटी से 10 अंकों के सवाल थे। 6 अंकों के सवालों का सेक्शन सभी तीन सेक्शन्स की तुलना में अधिक मुश्किल था। एक अंक का लघु उत्तरीय सेक्शन आसान लगा। कुछ चैप्टर से एक भी सवाल नहीं पूछा गया। इनमें बाइनरी ऑपरेशन व मल्टीप्लिकेशन थ्योरम शामिल हैं। परीक्षार्थियों ने कहा कि सवाल मुश्किल था। कुल मिलाकर परीक्षा अच्छी रही।
सीबीएसई 12वीं परीक्षा में एक सवाल ने छुड़ाए सब छात्रों के पसीने

दो-तीन सवाल काफी मुश्किल थे। ज्यादातर 6 अंकों के थे। प्रश्नपत्र लेंदी व टाइम टेकिंग भी था। ज्यादातर सवाल एप्लिकेशन बेस्ड थे। READ MORE

No comments:

Post a Comment