Tuesday 25 March 2014

How To Remove User Name And Password Form Windows

गैजेट डेस्कविंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने वाले लोग अपने सिस्टम पर अक्सर पासवर्ड डालकर रखते हैं। मान लीजिए कभी आप अपने सिस्टम का पासवर्ड भूल जाएं तो उसे खोलने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। अगर आसानी से पासवर्ड ना याद आए तो कई बार किसी प्रोफेश्नल हैकर की मदद लेनी पड़ती है या फिर कम्प्यूटर को किसी शॉप पर ले जाना होता है। 
 TRICKS: ऐसे तोड़ें किसी भी विंडोज कम्प्यूटर का पासवर्ड
अगर कम्प्यूटर की जरा सी जानकारी हो तो ऐसी समस्या का हल कुछ ही मिनटों में निकाला जा सकता है। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का पासवर्ड तोड़ना आसान काम है। आज dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर एडमिन का पासवर्ड तोड़ने के कुछ आसान तरीके।
 

No comments:

Post a Comment