Saturday 22 March 2014

Nomination In Delhi General Election 2014

नई दिल्ली.  बीजेपी नेता और पीलीभीत सीट से लोकसभा उम्‍मीदवार मेनका गांधी ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की संपत्ति को लेकर सवाल खड़े किए हैं। अपने संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने पहुंचीं मेनका ने शुक्रवार को सोनिया पर हमला करते हुए कहा, 'कांग्रेस अध्‍यक्ष जब शादी होने के बाद विदेश से आई थीं तो यहां की जनता ने उन्‍हें इतना प्‍यार और दुलार दिया। लेकिन आज विदेशी मीडिया के अनुसार वह दुनिया की छठी सबसे अमीर महिला हैं। आखिर कैसे?' मेनका यहीं नहीं रुकीं, उन्‍होंने आगे सवाल दागा, 'शादी के समय वह (सोनिया) दहेज में कुछ भी साथ नहीं लेकर आई थीं, तब फिर इतना पैसा कहां से आया? यह हमारी जिंदगी, हमारे बच्‍चों के भविष्‍य से आया है। जो पैसा उनके लिए रोड, स्‍कूल, बिजली के लिए था, उसी को ले लिया।'
मेनका का सवाल- दहेज में कुछ नहीं लाई थीं सोनिया, फिर कहां से आई इतनी संपत्ति?

शुक्रवार को भाजपा, कांग्रेस और आप के कई नामी-गिरामी उम्‍मीदवारों ने पर्चे भरे (देखें इनकी तस्‍वीरें)। भाजपा प्रत्याशी डॉ. हर्षवर्धन और आप प्रत्याशी आशुतोष ने चांदनी चौक, कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली, कांग्रेस के अजय माकन ने नई दिल्ली, कांग्रेस के संदीप दीक्षित व आप के राजमोहन गांधी ने पूर्वी दिल्ली से अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
                                     आगे पढें- पेट्रोल पंप के मालिक हैं उदितराज

No comments:

Post a Comment