Wednesday 12 March 2014

Rjd Laloo Ramkripal Yadav Bjp Modi Bihar Election 2014 Latest News

पटना. राजद से बागी हुए नेता रामकृपाल यादव बुधवार को आखिरकार भाजपा में शामिल हो गए। इस मौके पर उन्‍होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर निशाना साधा और नरेंद्र मोदी की जम कर तारीफ की।
 भाजपा नेता ने रामकृपाल को बताया लालू का घरेलू नौकर, राजद अध्‍यक्ष ने कहा- भस्‍म हो जाएंगे राम
 टीवी पर उनका बयान सुनते ही, लालू ने उनकी तुलना भस्‍मासुर से की और कहा कि जैसे भस्‍मासुर का अंत हुआ था वैसे रामकृपाल भी भस्‍म हो जाएंगे। लेकिन, थोड़ी देर बाद ही भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने ऐसा बयान दे दिया जिससे पार्टी में रामकृपाल के नाम पर कलह के आसार बनते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- गांधीनगर से उम्‍मीदवारों के पैनल में आडवाणी नहीं, शरद यादव की सीट भी बदलेगी!

No comments:

Post a Comment